"स्वच्छ भारत "
ये जो हमारा भारत है
स्वतंत्रता की पहचान है
हमारा गौरव है , पहचान है
पवित्रता की पहचान है
भारत माता है .. जिस की पहचान है
आज मलिनता का रूप क्यों लिया है ?
"महात्मा गाँधी" ने जो राह दिखाई
आज इतनी धूमिल क्यों है ?
आज भारत के दामन में इतने गन्दगी क्यों क्यों है ?
कही सोच की , कही समाज
तो कही व्यवहार की ..
इन सब मलिनताओं से भरा क्यों है ?
समाज है घिरा गहरी मलिनता से ...
लाना होगा "जगरूकता" का प्रकाश
ये मलिनता मिटाने को ..
एक नया सवेरा ..
अँधेरा मिटाने को ..
फैलेगा जागरूकता का प्रकाश
हर धुंध मिटाने को
"स्वच्छ भारत .. समर्थ भारत "
हमारी एक नई पहचान बनाने को